ताज़ा ख़बरें

भागीरथ बनने शहर तैयार,आज छोटा तालाब मे सफाई का आगाज

छिंदवाडा समाचार

जल है तो कल है यहां बात सभी ने फ्री होगी लेकिन जल को सहजने के लिए उपाय कम ही लोग कर पाते हैं जल संरक्षण का संदेश देने के लिए पत्रिका द्वारा अमृतम जलम अभियान के तहत छोटा तालाब में बने कुंड की सफाई का आवाज किया जाएगा उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पहले आस्था का केंद्र छोटा तालाब में इंजन सामग्री प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए कुंड बनाया गया है कुंड के नियमित सफाई न होने की वजह से यहां प्रदूषित हो गया है ऐसे में जल स्रोत भी घोषित हो रहे हैं बदबू की वजह से सांस लेने में मुश्किल है ऐसे में समाचार पत्र पत्रिका में मोईन चलकर सामाजिक सरोकार के तहत सभी सामाजिक संगठन के सहयोग से कुंड की सफाई का बीड़ा उठाया है,,,,,
अभियान में इस महा अभियान में सामाजिक संगठन भी शामिल होंगे श्रमदान करके जल संरक्षण के लिए भागीदारी बनाई गई थी
परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया को करें नजरअंदाज हायर सेकेंडरी टॉपर ने बताया समय प्रबंधन
पत्रिका समाचार से खास बातचीत में माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेंडरी परीक्षा में जिले की टॉपर विद्यार्थियों ने अपने मन की बात बताइए

समाचार पत्र का हुआ असर देरी से ही सही नालों की सफाई करने निकली निगम की सफाई टीम आपको बताते चले लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते शहर के मानसून पूर्व नाली नारियों की सफाई पर नगर निगम का ध्यान नहीं था लगातार समाचार पत्र प्रकाशित में खबर का असर हुआ है स्वास्थ्य विभाग की तीन सकरी हुई है वार्ड नंबर 12 बसंत कॉलोनी से वार्ड क्रमांक 15 तक वालों की सफाई की गई
समुद्र में सेतु निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं जिले के मनोज जिले के युवा छिंदवाड़ा से ही शिक्षक ग्रहण करके देश-विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मंगवा रहे हैं इन्हीं में से एक है चंदन गांव के पटाखा निवासी युवा मनोज आठनकर में सिविल इंजीनियर के तौर पर मुंबई मैं सेतु निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं मनोज ने बताया कि जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता गया वैसे-वैसे जॉब की संभावना भी बढ़ती गई नेशनल हाईवे नंबर 26 के निर्माण में भी उन्होंने अपना योगदान दिया था इसके बाद में मुंबई के कंपनी से जुड़ गए मुंबई की एडवेंचर भी बहुत पसंद आई इसलिए उन्होंने मुंबई में समुद्र से बना रहे 3 किलोमीटर ब्रिज के निर्माण में कार्य करने के लिए अपनी सहमति की वर्ष 2018 से प्रोजेक्ट चल रहा है और वर्ष 2024 में नया प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा

नगर निगम आयुक्त नाली समीक्षा बैठक हर वार्ड में लग रहे सिविल सभी योजनाओं के लिए समग्र केवाईसी जरूरी राज्य शासन की अधिकतम योजनाओं एवं शिक्षा से संबंधित कार्य में भी समग्र आईडी की आवश्यकता होती है समग्र आईडी को सक्रिय रखने एवं योजनाओं का लाभ लगातार लेने के आधार पर उसकी केवाईसी सत्यापन करवाना जरूरी है।।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!