‘ हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था ने की दो छोटे बच्चों के दिल के ऑपरेशन के लिए रक्त की मदद
हैंड्स फ़ॉर हैल्प सामाजिक संस्था अलीगढ को हेल्पलाइन पर सूचना मिली की मेडिकल कॉलेज अलीगढ मे उपचार के लिए आये दो परिजन अपने बच्चे पहली बच्ची सिबताइन पुत्री मोहम्मद नसीम उम्र 7 माह निवासी सुल्तानपुर , व दूसरा पुत्र पंकज कुमार उम्र 7 माह निवासी श्रावस्ती अपने बच्चों का दिल का उपचार कराने के लिए आये हैं । दोनों बच्चों के दिल के ऑपरेशन होने हैं , आवश्यक ब्लड ना होने की वजह से वह काफी परेशान हैं । संस्था सदस्य स्वयं मेडिकल कॉलेज पहुँच कर स्थिति को देखा और पात्र पाया । और तुरंत मदद की जिसके बाद दोनों परिवारो ने राहत की सांस ली व संस्था का कोटि आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सुनील कुमार ( संस्थाध्यक्ष ) , शिवम माहेश्वरी , दीपक खन्ना उपस्थित रहे ।