Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अग्निशमन सेवा सप्ताह समापन समारोह का हुआ आयोजन*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*अग्निशमन सेवा सप्ताह समापन समारोह का हुआ आयोजन*

अम्बेडकर नगर। एनटीपीसी टांडा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा द्वारा अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन दिनांक 20.4.2024 को किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक, एनटीपीसी टाण्डा, अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ,महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा ,महा प्रबंधक ( परियोजना )अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) अभय कुमार मिश्रा, केऔसुब सहायक कमांडेड संजीव कुमार सिंह एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के निरीक्षक/ अग्नि रोशियो बाबू निरीक्षक/ कार्य राजीव कुमार एवं उप निरीक्षक /अग्नि संतोष कुमार व एनटीपीसी परियोजना के अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक कमांडेंट संजीव कुमार सिंह ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता के संबंध में सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम की विधिवत रूप से जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन के बल सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार से लगने वाली आगो को किस प्रकार से बुझाया जाए एवं किस प्रकार से बचाव किया जाए उसके बारे अग्निशमन प्रदर्शन प्रस्तुत किया । मुख्य आतिथि श्री चट्टोपाध्याय ने अपने संबोधन में बताया कि अग्नि सुरक्षा जन जागरूकता के द्वारा हम आग से होने वाली दुर्घटनाओं से निजात पा सकते हैं।केऔसुब अग्निशमनशाखा के द्वारा आग अग्नि सुरक्षा से संबंधित किये जा रहे प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा किया।इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन निरीक्षक /कार्य राजीव कुमार केऔसुबल टांडा द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में अग्निशमन शाखा के बल सदस्यों द्वारा अग्नि सुरक्षा से संबंधित किये जा रहे अथक प्रयासों की सराहना किया एवं उपस्थित प्रबंधन वर्ग को संयंत्र की सुरक्षा एवं संरक्षण के बारे में आश्वस्त किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्री चट्टोपाध्याय द्वारा अग्नि शमन सेवा सप्ताह समापन की औपचारिक रूप से घोषणा की गई एवं अग्निशमन सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रकार की आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओं एवं महिलाओं को पुरस्कार वितरित किया गया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!