लोकेशन नरसिंहपुर
रिपोर्टर बृजेश अग्रवाल
मो.9981851031
सुआतला थाने के अंतर्गत डोंगरगांव बरघटिया चेक पोस्ट पर और शनिवार रात करीब 11:30 बजे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी चंद्रभान सिंह ठाकुर को ट्रक ने कुचला
एंकर
डोंगरगांव बरकटिया चेक पोस्ट जो की सुआतला थाने के अंतर्गत हैं चेक पोस्ट प्रभारी योगेश पटेल के बताऐ अनुसार शनिवार रात्रि करीब 11:30 बजे के ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी चंद्रभान सिंह ठाकुर सुन्दादेही निवासी सूआतला थाने में कार्यरत थे शनिवार की रात्रि करीब 11:30 बजे वाहन क्रमांक MP 20 HB 8600 ने पुलिस कर्मी चंद्रभान सिंह ठाकुर कु मोके पर ही मोत हो गई बल्कि झामर कोटवार मेरसिंह मेहरा को भी चोट आई है जब की ड्यूटी पर तैनात शिवदयाल मेहरा एवं रघुवीर मेहरा कैमरा मेंन मुकेश प्रजापति बाल बाल बच्चे मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर सुआताला थाना प्रभारी ने पंचनामा बनाकर जिला अस्पताल भेजा गया