![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सर्मिष्ठा नाग- पश्चिम बंगाल-भाजपा ऑफिस के झंडों को स्कूल में जलाने का आरोप, फैला तनाव
चित्तरंजन थाना से मात्र पचास मीटर की दूरी पर फतेहपुर बाजार इलाके स्थित भाजपा कार्यालय में लगे सारे झंडों को गुरुवार रात को किसी ने खोल कर आग लगा दी थाना से पचास मीटर दूर है भाजपा कार्यालय, सारे झंडों को स्कूल परिसर में ले जाकर जलाने का आरोप उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग पर स्थानीय भाजपा नेता पहुंचे थाने, दी लिखित शिकायत