हाईस्कूल का रिजल्ट 89.55 फीसदी
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी अधिकारियों और छायाकार मित्रों का स्वागत । यह रिजल्ट कई मायनों में महत्वपूर्ण है । 12 दिन में मूल्यांकन हुआ है और 19 दिन में रिजल्ट दिया जा रहा है । हाई स्कूल का रिजल्ट 89.55 % रहा है और इंटरमीडिएट का 82.60 % है । 55 लाख से ज्यादा छात्र – छात्राओं ने परीक्षा दी थी ।