अशोक नगरताज़ा ख़बरें

सामान्‍य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गुना लोकसभा क्षेत्र 04 हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री कन्‍ना बाबू द्वारा शनिवार को अशोकनगर जिले के भ्रमण पर आये। इस दौरान उन्‍होंने सर्किट हाउस अशोकनगर में कलेक्‍टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार जैन,मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन,एसडीएम अशोकनगर श्री अनिल बनवारिया के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक लेकर चुनाव गतिविधियों की समीक्षा की तथा आवश्‍यक निर्देश दिये। बैठक के पश्‍चात सामान्‍य प्रेक्षक श्री कन्‍ना बाबू क्रिटिकल मतदान केन्‍द्र क्रमांक 92-93 आर्दश बाल विकास मंदिर अशोकनगर,65 बरखेडी तथा 31-32 शाढौरा मतदान केन्‍द्रों का भ्रमण किया । भ्रमण के दौरान उन्‍होंने मतदान केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्‍त की तथा आवश्‍यक दिशा निर्देश दिये।

विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 187 भादोन तथा 179 बरखेडा जागीर पहुंचकर मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने मतदान केन्‍द्रों पर पेयजल,विद्युत एवं सुविधा घर की व्‍यवस्‍थाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर लायजनिंग अधिकारी श्री शैलेंद्र सिंह चौहान रजिस्ट्रार साथ थेकू।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!