Uncategorizedताज़ा ख़बरें

डीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया

 

डीएम ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया

 गोपालगंज

जिले में लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के गोपालगंज -17 लोकसभा में मतदान दिवस 25 मई 2024 को मतदान कराने के लिए मतदान अधिकारियों ,सेक्टर मजिस्ट्रेट पी -1, पी-2, पी-3 आदि कर्मियों का प्रथम चार दिवसीय प्रशिक्षण तीन पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर दो पालियों में चलाया जा रहा है।
आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को जिला पदाधिकारी ,गोपालगंज मकसूद आलम द्वारा डी०ए० वी० उच्च माध्यमिक विद्यालय गोपालगंज एवं एम०एम० उर्दू उच्च विद्यालय ,तुरकहॉं के चुनाव प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया ।
इस क्रम में द्वितीय पॉली में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम ,व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों से मिलकर दिये जा रहे प्रशिक्षण संबंधित जानकारी ली गयी।
आज के प्रशिक्षण के लिए कुल 4843 पीठासीन पदाधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया जाना था। तीनों केन्द्रों में कुल 4757 ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और शेष 86 अनुपस्थित रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री शशिकान्त आर्य ,नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग श्री राधाकांत एवं श्री धीरज कुमार आदि वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!