Uncategorizedताज़ा ख़बरें

लोकसभा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी का देवभोग क्षेत्र का दौरा

देवभोग:- पिछले दो दिनों से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी देवभोग क्षेत्र के चुनावी प्रचार पर हैं अपने दो दिन के प्रचार दौरे में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया वहीं हाथ जोड़कर जनता से वोट मांगे और कांग्रेस के झांसे में ना आने की अपील की और कांग्रेस पर बरगलाने का आरोप लगाया। जहां भाजपा प्रत्याशी का गांव में जोरदार स्वागत हुआ तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ने मोदी की गारंटी पर दो लाख से अधिक वोटों से चुनाव जीतने का दावा किया। दो दिन के चुनावी प्रचार में करचिया, खुटगांव,तुवासमाल, गोहरापदर,नांगलदेही, सुकलीभांठा पुराना,धौंराकोट सहित कई गांव में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के करचिया जनसभा में उपसरपंच चेतन नायक सहित चार पुराने कांग्रेसीयों ने भाजपा प्रवेश किया इस प्रकार भाजपा को भारी जन समर्थन मिल रहा है।

भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के चुनावी प्रचार के दौरान क्षेत्र के गांव गांव में लोगों ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं महातारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाएं उत्साहित दिखीं। भाजपा प्रत्याशी के दो दिवसीय चुनावी प्रचार दौरे में ज़िला उपाध्यक्ष अनिल चंद्राकर सत्यनारायण अग्रवाल सहित स्थानीय कार्यकर्ता शामिल हुये थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!