रिपोर्टर रमेश सोनकर प्रयागराज
9621945239
जिला मेरठ
मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के कसेरू बक्सर अंबेडकर भवन में आए अरुण गोविल*
मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के स्थित मवाना रोड कसेरू बक्सर अंबेडकर भवन में आए अरुण गोविल डॉ भीमराव अंबेडकर को फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत साथ में आनंद कुमार जाटव पार्षद वार्ड नंबर 24 कसेरू बक्सर से साथ में लेडिस होने फूल माला पहनकर किया अरुण गोविंद का स्वागत अरुण गोविल जी के स्वागत पर देखने को मिली काफी ज्यादा परिजनों की भीड़ सभी को बताया कि आने वाली 26 तारीख को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाए और बीजेपी को विजेता बनाएं प्रोग्राम के बाद मवाना रोड पर निकला रोड शो गंगानगर साथ ही साथ नगर में काफी स्थानों पर किया गया अरुण गोविल जी का स्वागत।