Uncategorizedताज़ा ख़बरें

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला रीवा ने 20 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने आम जनता की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20 आदतन अपराधियों को जिला बदर के आदेश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव के समय कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आम जनता की सुरक्षा को ध्यान रखकर यह कार्यवाई की गई है। आदतन अपराधियों को बार-बार समझाइश के बावजूद उनके आचरण में किसी भी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। इनके कृत्यों से जन मानस में आतंक एवं भय व्याप्त है। इनका स्वच्छंद रहना आम जनता के लिए हितकर नहीं है।

जिसके कारण कलेक्टर द्वारा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है।

इन सभी आदतन अपराधियों को 1 वर्ष की अवधि के लिए रीवा जिले की राजस्व सीमाओं सहित मऊगंज, सिंगरौली ,सीधी तथा सतना जिले की सीमाओं से बाहर रहने की आदेश दिए गए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इन अपराधियों का हुआ जिला बदर  –

दिनेश पटेल घूमा, प्रकाश नारायण तिवारी मदरी, रामसुंदर तिवारी पनवार, रमेश कोल देवखर अतरैला, अनिकेत सिंह बैकुंठपुर, सिब्बू रावत अमहिया, अतुल मिश्रा मदरी, कमलेश साकेत रायपुर कर्चुलियान, रामनिवास गुप्ता रायपुर कर्चुलियान, छोटेलाल पटेल उमरी, मनोज कुमार बहुरीबांध, प्रदुमन तिवारी बहुरीबांध , कमल सिंह भटलो, अजीत सिंह परिहार गाजन हाल डाढी थाना चोरहटा, रणजीत तिवारी बहुरीबांध , मनीष उर्फ दादू वार्ड 12 रीवा, देवेंद्र पटेल गोरगांव, सचिन मिश्रा अनंतपुर रीवा, नियाज़ उर्फ न्याजुल हक वार्ड 2 मनगवा व प्रदीप पटेल को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!