Uncategorizedताज़ा ख़बरें

विद्युत विभाग के घोर लापरवाही से एक युवक का गया जान

बेमेतरा/नवागढ़

  1. दिनांक 18/04/2024 बेमेतरा के नवाघ क्षेत्र में विद्युत विभाग के लापरवाही से एक पिता को खोना पड़ा अपना पुत्र को जी हां हम बात कर रहे है बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखण्ड नवागढ़ विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत से के आश्रित ग्राम तारेगांव में 11000 वोल्ट के चपेट में आने से राकेश साहू ने खोया अपना जान घटना स्थल तारेगाव से रुसे मार्ग का है जिसमें परिजन और ग्रामवासी ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताया है जिसमे 11000 वोल्ट को हटाने व स्थिति को सुधारने को लेकर कई बार विधुत विभाग के पास शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया जिससे आज जीता जागता उदाहरण बना राकेश साहू । ग्रामवासी ने यह यहातक बोला की अगर विद्युत विभाग के ऊपर उचित कार्यवाही नही करने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही।

A E बंजारे

विधुत विभाग

मेरे को किसी भी प्रकार का सूचना नहीं मिला है

डी डी बघेल

खाद्य मंत्री छ.ग शासन

मेरे को सरपंच के माध्यम से सूचना मिला है परिजन को सहायता करेंगे और विभाग से भी दिलवाएंगे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!