
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विकासार्थ विद्यार्थी SFD इकाई खण्डवा ने जीव जल कलश अभियान के तहत सकोरा अभियान चलाया।
खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ABVP विकासार्थ विद्यार्थी SFD इकाई खंडवा द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET, B.ED और ITI महाविद्यालयों में जीव जल कलश अभियान के निमित्त सकोरा अभियान चलाया गया। जिसमें नगर सह मंत्री जयोति यादव, आकाश दुबे, माधव टनत्वार, तरूण टाक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।