
एमएसएमई विभाग उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए खंडवा जिले में आयोजित करेगा कार्यशाला
—
खण्डवा//सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद खंडवा तथा लघु उद्योग निगम द्वारा जिले में 24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट मीटिंग हाल खंडवा में उद्योगों के विस्तार एवं कार्य पद्धति में सुधार के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र की प्रबंधक सुश्री सपना विजयकर द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं विस्तार के लिए रैंप योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में म.प्र. एमएसएमई डेवलेपमेंट पॉलिसी 2025, औद्योगिक भूमि तथा भवन प्रबंधन नियम, 2025 और मध्यप्रदेश स्टार्टअप पॉलिसी, 2025 जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी।