Lok Sabha Chunav 2024छत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंबस्तर

आज बस्तर सांसद के लिए पहले चरण का मतदान,मतदान करने लोगो में भरी उत्साह

सुबह 5 बजे से ही भारी संख्या में जमा हुए लोग

oplus_262144

बस्तर/भानपुरी-देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज बस्तर लोकसभा में पहले चरण का मतदान है,चुनाव आयोग एवम शासन प्रशासन ने चुनाव की पूरी तैयारी कर ली है।इस बीच आज जनता में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला,सुबह 5 बजे से ही लोग मतदान केंद्र में पहुंच चुके हैं।बता दे की प्रमुख राजनीतिक दल सहित निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर कुल 11 प्रत्याशी बस्तर लोकसभा के लिए मैदान में हैं जिनके आज भाग्य का फैसला होना है।बस्तर में मुख्य रूप से भाजपा और कांग्रेस के मध्य ही मुख्य मुकाबला है ।दोनो राजनीतिक दल अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं।जहां कांग्रेस अपने प्रत्याशी कवासी लखमा के लिए राहुल गांधी का कार्यक्रम करवा चुका है वहीं भाजपा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा बस्तर के एक छोटे से गांव में करके मास्टर स्ट्रोक मार चुकी है,जहां लगातार कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा प्रवेश से कांग्रेस चिंतित है और प्रचार में कार्यकर्ताओ में हताशा नजर आया वहीं भाजपा काफी उत्साहित है और जीत के प्रति आश्वस्त है बहरहाल को भी हो लेकिन मुकाबला टक्कर का है।

लेकिन वर्तमान समय में जनता अपने मतदान के प्रति काफी जागरूक हो चुकी है यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश है।भारत के विकास के लिए आम जनता जिस तरह अपने मत का प्रयोग कर रही है यह उभरते भारत के लिए बेहतर रास्ता तय करेगी।

मतदान केंद्रों में जहां पहले महिलाओं की संख्या काफी कम रहती थी वर्तमान समय में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा नजर आ रही है।

oplus_262176

सेल्फी जोन में मतदान करने के बाद मतदाता अपने फोटो लेकर सोशल मीडिया में डालकर भी लोगो को मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!