उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

प्रधानाचार्यों को डीआईओएस ने दिए निर्देश

सिद्धार्थनगर। जिले के सभी राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की मंगलवार को जूम मीटिंग के जरिए डीआईओएस सोमारू प्रधान ने नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 में विभागीय निर्देशों के बारे में जानकारी दी। जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने कहा कि शिक्षक डायरी एवं मासिक पाठ्यक्रम का विभाजन करके शिक्षण कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षिक वातावरण कायम रखते हुए अनुशासन में शिक्षा दी जाए। शैक्षिक सुधार के लिए पढ़ाई का ब्यौरा दर्ज कराया जाना आवश्यक है। इसका आंकलन कक्षाओं में जाकर किया जाना चाहिए। परीक्षा की क्षितिज पर नाम रोशन करें। इससे पूर्व यूनिसेफ के जिला समन्वयक अमित शर्मा ने प्रधानाचार्यों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग की अपेक्षा की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!