अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

कुशीनगर की नौशीन IAS बन जिले का नाम की रोशन

कुशीनगर/ तमकुहीराज तहसील अंतर्गत पिपरा कनक (फाजिलनगर )निवासी ई.जनाब अब्दुल कयूम साहब की पुत्री नौशीन ने यूपीएससी में 9वी स्थान प्राप्त कर।कुशीनगर जिले का नाम रोशन कर दिया है। पिता अब्दुल कयूम गोरखपूर आकाशवाणी में कार्यरत है नौशीन ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल कीया है जैसे ही रिजल्ट घोषित हुआ घरवालों के साथ पूरे जिले में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बधाई देने वालों की होड़ लगी हुई है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!