अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

यदि किसी वोटर को कोई धमकाता है तो वह जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल के टोल फ्री नंबर व काल सेंटर नंबर पर दे सूचना

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ यदि किसी वोटर को कोई धमकाता है तो वह जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल के टोल फ्री नंबर व काल सेंटर नंबर पर दे सूचना

 

जिला निर्वाचन अधिकारी आरके त्यागी ने कहा कि चुनाव के दौरान यदि किसी व्यक्ति को वोट के लिए कोई नगद या वस्तु रूप में कोई परितोषण देता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा -171 ख के तहत कार्रवाई होगी । इसके अंतर्गत उसको एक साल तक के कारावास व जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है । इस मामले में रुपये देने व लेने वाले दोनों पर मामला दर्ज किया जाएगा । मतदाताओं को धमकाने व डराने वालों पर भी कार्रवाई की । यदि किसी वोटर को कोई धमकाता है तो वह जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल के टोल फ्री नंबर 1950 , 05922-252224 व काल सेंटर नंबर 05922-252220 पर सूचना दे सकता है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!