रामकोला /कुशीनगर ।* सोमवार को थाना रामकोला पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रामकोला पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से धुआटीकर के पास पंचायत भवन मे चोरी करने वाले गैग का पर्दाफाश किया है। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में एक रामकोला क्षेत्र के रोआरी टोला नरकटिया निवासी राजू यादव पुत्र महन्थ यादव व दूसरा रामकोला थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी कलामुद्दीन अंसारी पुत्र मंजुर अंसारी है जिनके पास से 02 अदद देशी तमंचा चालू हालात में, 04 जिन्दा कारतुस 315 बोर, 01 चोरी की मोटर साईकिल के साथ भारी मात्र में चोरी के सामान व चोरी में प्रयोग करने वाले उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिए गए। आगे बताया कि अभियुक्त राजू यादव का थाना रामकोला पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में अपराधिक मुकदमें पंजीकृत है।
*अपराध करने का तरीका-*
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे घूम कर घटना से पहले रेकी कर लेते थे तथा उसके अगले दिन रात में सुनसान स्थानों मे बने पंचायत भवन/ घरो में लगे उपकरणों की चोरी कर लेते थे एवं चोरी के बरामद सामानों को भिन्न- भिन्न स्थानों पर ले जाकर बेच देते थे। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर विभिन्न सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।