पीलीभीत। कलीनगर तहसील क्षेत्र के मथना जपती में बाघ की दहशत जारी है। शनिवार रात जंगल से बाहर निकले बाघ ने काॅलोनी के नजदीक पहुंचकर सांड़ को मार डाला। आबादी के निकट घटना देख ग्रामीण सहम गए। जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने शव को हटाकर वहां निगरानी बढ़ा दी।
कलीनगर तहसील क्षेत्र का गांव मथना जपती पीटीआर की माला रेंज से सटे इलाके में स्थित है। पिछले कई माह से गांव की सीमा में बाघों की चहलकदमी देखी जा रही है। मानव वन्यजीव संघर्ष की कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार रात बाघ गांव के निकट पहुंच गया। कोटेदार के घर के नजदीक खेत में सांड़ को मार दिया।इसके बाद बाघ आगे निकल गया। रविवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो दहशत फैल गई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर वहां से हटा दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की चहलकदमी लगातार देखी जा रही है। इससे खेतों की ओर जाने से भी डर लग रहा है। रेंजर आरके सिंह ने बताया क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। सामाजिक वानिकी की टीम भी क्षेत्र में सक्रिय है।
2,503 1 minute read