श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी शजापुर श्री गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में अवैध शराब व अवैध हथियार कि धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसके पालन में थाना प्रभारी मक्सी भीम सिंह पटेल के द्वारा टीम का गठन किया गया टीम द्वारा दिनांक 11 4.2024 को मुखबिर की सूचना पर झोंकर के पास से अंकुश पिता अनिल झंझा जाती कंजर निवासी टोंक कला को अवैध रूप से दो केन में भरकर करीबन 60 लीटर कच्ची शराब का परिवहन करते पकड़ा आरोपी के पास से लोहे का एक अवैध देसी कट्टा व जिंदा राउंड भी मिला आरोपी द्वारा शराब परिवहन में उपयोग में लाई गई पल्सर मोटरसाइकिल जो आरोपी ने मक्सी के हाट से चोरी की थी उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भीम सिंह पटेल उप निरीक्षक घनश्याम बैरागी उप निरीक्षक तेज प्रकाश बोहरे कार्यवाहक एएसआई संजय सावनेर कार्यवाहक एएसआई संतोष रघुवंशी कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 167 नीलेश जामलिया कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 656 राहुल पटेल कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 164 इंद्रजीत सिंह कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 208 पुष्पेंद्र चंदेल आरक्षक 348 दिनेश मीणा आरक्षण 154 दीपक यादव आरक्षक 62 अरुण सितपरा आरक्षक 220 कुमेर यादव आरक्षक 570 राहुल जाट आरक्षण 173 हरेंद्र बघेल की सराहनीय भूमिका रही
2,502 1 minute read