नगर के प्रमुख प्राचीन चामुंडा माता मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में नव दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें 2 दिन तक अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं मेले में झूले चकरी कटलरी सामान खिलौने आइसक्रीम एवं खाने पीने की दुकान लगतीहै आज मले में भक्तों की भारीभीड़ देखी गई जहां बच्चों केसाथ-साथ बड़े भी मेले का आनंद लेरहे थे मेले मेंस्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था की गई थाना प्रभारी द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया दिनांक 14 अप्रैल को एक भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गो से होकर एक भव्य चुनरी मां चामुंडा को भेंटकी जाएगी
2,502 Less than a minute