उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नौतनवा स्थित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की संपत्ति को आज बस्ती पुलिस ने सीज कर दिया. साल 2001 में बस्ती के व्यापारी राहुल मद्देशिया के अपहरण मामले में लगातार फरार चल रहे पूर्व मंत्री अमरमणि के खिलाफ बस्ती की MP-MLA कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था. उनके हाजिर न होने की वजह से अमरमणि की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ था.
हालांकि, इस मामले में MP-MLA कोर्ट के फैसले के खिलाफ अमरमणि हाई कोर्ट गए थे. मगर, वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली. इसके बाद बस्ती की स्पेशल MP-MLA कोर्ट ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को अमरमणि की संपत्तियों को जल्द कुर्क करने का आदेश दिया. इसके बाद आज अमरमणि की संपत्ति को सील कर दिया गया. इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था.