![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी का तूफानी दौरा
संवाददाता : कोजराज परिहार जैसलमेर
जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी लोक सभा भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी के समर्थन में जैसलमेर के अलग अलग गांवो के दौरे पर रहे
आज सुथार मण्डी,पीटीएम ,नेहडाई,सुल्ताना,बोहा आदि गांवों का दौरा किया व सामाजिक कार्यक्रमो में सरीक हुए बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में मत व समर्थन मांगा । विधायक भाटी के साथ पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह हमीरा व गेमर सिंह गोगादे रहे।