जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के बिड़हर स्थित एक ढ़ाबे पर खाना खाने पहुंचे संतकबीर नगर जिले के निवासी सुरेंद्र तथा प्रदीप ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंप आरोप लगाया है कि वह अम्बेडकरनगर के निवासी अपने दोस्त विवेक पांडे के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया और थानें लाकर पिटाई के बाद झगड़ा दिखाकर हम लोगों से एक लाख रुपए से अधिक की वसूली की गई।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ नें शुक्रवार की देर शाम सिपाही सौरभ यादव,प्रवीण राजभर,नवनीत राणा को निलंबित कर विस्तृत जांच के लिए एसआईटी गठित कर दिया है।जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ टांडा तथा आलापुर शामिल है।