
‘ न्यायिक अधिकारी से बदमाशों ने लूटा मोबाइल फोन , 12 घंटे में लुटेरे पकड़े
क्वार्सी क्षेत्र की सरस्वती विहार कालोनी में गैर जनपद में तैनात एडीजे स्तर के न्यायिक अधिकारी से बदमाशों ने शनिवार रात मोबाइल फोन लूट लिया । पुलिस ने 12 घंटे में सीसीटीवी की मदद से आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया । मोबाइल व लूट में प्रयुक्त चोरी की बाइक भी बरामद कर ली । पुलिस के अनुसार न्यायिक अधिकारी शहर के ही रहने वाले हैं । उनकी सरस्वती विहार में ससुराल है । रात में वह ससुराल में करीब साढ़े 12 बजे घर के बाहर टहलते हुए मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे । तभी बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल लूट ले गए । सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया । इसके बाद दोनों गिरफ्तार कर लिए । पकड़े आरोपितों में चंदनिया निवासी विष्णु उर्फ अन्नू वाल्मीकि वा बेगम बाग निवासी हैं । दोनों से लूटा गया मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद की गई है । इंस्पेक्टर क्वार्सी विजयकांत शर्मा के अनुसार दोनों को जेल दिया गया है ।