
महेश अग्रहरी संवादाता .
सोनभद्र। बभनी थानाक्षेत्र के नधिरा उपकेंद्र पर तैनात एसएसओ की हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आने मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतक सब स्टेशन आपरेटर प्रदीप कुमार के पिता ने उपकेंद्र के एसडीओ, अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
नधिरा उपकेंद्र पर तैनात सब स्टेशन आपरेटर प्रदीप कुमार की मौत रविवार को हाईवोल्टेज करने से हो गई। परिजनों का आरोप है कि नधिरा उपकेंद्र पर तैनात टीजी 2 के कर्मचारी प्रदीप कुमार से जबरन 33 केवी की लाइन बनवाया जा रहा था। इसके साथ ही बगैर किसी सुरक्षा उपकरण के कार्मिक से नियम विरुद्ध कार्य कराया जा रहा था। जबकि मृतक एसएसओ की ड्यूटी लाइन बनाने की नही है।
मृतक के पिता शिव प्रसाद का कहना है कि मेरे बेटे के मौत के तीनों जिम्मेदार अधिकारी अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता, एसडीओ राहुल सुंदरम तथा अवर अभियंता लोकनाथ सपकोटा हैं। तीनों जिम्मेदार अफसरों पर कठोर कार्रवाई करते हुए परिजनों ने नौकरी के साथ मुआवजे की मांग की है।
प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर विद्युत अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।