
*जोन क्रमांक 04 में स्वच्छता जागरूकता अभियान*
खण्डवा//दिनांक 29 जनवरी 2026 को आयुक्त
के निर्देशानुसार नगर निगम खंडवा के जोन क्रमांक 04 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 26 में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रहवासियों को गीला एवं सूखा कचरा पृथक-पृथक देने, अपने घरों के आसपास गंदगी न करने तथा नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी गई। अभियान में वार्ड जमादार एवं आईसी टीम उपस्थित रही और नागरिकों से नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया गया।











