
जनपद कुशीनगर में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अहिरौली बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अहिरौली बाजार पुलिस ने वर्ष 2006 से फरार चल रहे दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में कस दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आमजन में पुलिस की सक्रियता को लेकर संतोष का माहौल देखा जा रहा है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त भागीरथी पुत्र बच्चन केवट एवं श्रीप्रकाश पुत्र मुरारी तेली निवासी थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर हैं। दोनों के विरुद्ध थाना अहिरौली बाजार में मु0सं0 34/2006 दर्ज है, जिसमें धारा 324, 504, 506, 426 भारतीय दंड संहिता एवं 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत था। लंबे समय से दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचते फिर रहे थे और पुलिस को उनकी तलाश थी।
थानाध्यक्ष अहिरौली बाजार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार सटीक सूचना संकलन और तकनीकी निगरानी के आधार पर दोनों वांछितों की लोकेशन ट्रेस की। योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया।
इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष के साथ उपनिरीक्षक एवं कांस्टेबलों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि पुराने मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होगा और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी। कुशीनगर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।








