
बदायूं आनंद मार्ग अनाथ आश्रम में आज सेवा,संवेदना और मानवता से जुड़ा एक भावुक दृश्य देखने को मिला। आर.टी.एम सोसाइटी की संस्थापक रिदा खान ने आश्रम में रह रहे नन्हे–नन्हे अनाथ बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कुर्सियों का दान किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ने सभी को भावुक कर दिया। बच्चों के बीच बैठकर उनसे संवाद करते हुए रिदा खान ने कहा, “अगर जीवन में सच्ची खुशी और असली सुकून चाहिए, तो गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। दूसरों की सेवा में ही जीवन का वास्तविक आनंद छुपा है।”
रिदा खान लंबे समय से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही हैं और सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य मानती हैं। इस अवसर पर मशीर अली एवं जुनैद भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ समय बिताकर इस सेवा कार्य में सहयोग दिया।
कार्यक्रम के अंत में आनंद मार्ग अनाथ आश्रम के प्रबंधन ने रिदा खान,मशीर अली,जुनैद एवं आर.टी.एम का आभार व्यक्त किया और इस सहयोग को बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।








