बंशीधर नगर :
श्री बंशीधर नगर-थाना क्षेत्र के पिपरडीह ग्राम निवासी सुरेन्द्र राम के खलिहान में आग लगने से खलिहान में रखे 150 बोझा गेहूं जलकर राख हो गया.
घटना की जानकारी देते हुये सुरेन्द्र राम ने बताया कि आग कैसे लगी इसकी जानकारी नही है.घटना सुबह लगभग 8 बजे की है.उन्होंने बताया कि आग जब लगी तो आसपास के लोगों ने बताया कि खलिहान में रखे गेहूं के बोझा में आग लग गई है
.उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों के सहयोग से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया,लेकिन जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया.उन्होंने बताया कि गेहूं के बोझा में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है.आग बुझाने वालों में अर्जुन कुमार,विकास कुमार,श्रवण राम,मनु राम,गिरिवर पासवान,नरेश राम,रविन्द्र राम सहित अन्य के नाम शामिल है.