बदायूं सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री डॉ यासीन उस्मानी ने समाजवादी पार्टी पर कई सारे आरोप लगाए उन्होंने ट्वीट किया कि समाजवादी पार्टी का स्तर सिर्फ और सिर्फ उसके गलत फैसलों की वजह से गिरता जा रहा है उस्मानी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज हम हमें अफसोस होता है कि जिस किले को हमने मुलायम सिंह जी के साथ मिलकर खड़ा किया था उस किले की हिफाजत आज के वक्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से सपा को हर चुनाव में मायूसी ही हाथ लगती है राष्ट्रीय अध्यक्ष के गलत फैसले के कारण पार्टी का स्तर दिनभर गिरता जा रहा है
उन्होंने कहा कि लगातार गलत फैसलों की वजह से अल्पसंख्यक को और कमजोर तबको में जबरदस्त मायूसी देखने को मिल रही है इन सब बातों को लेकर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर विरोध जताया
2,745 1 minute read