उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

कुशीनगर / पड़रौना,उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा अभ्युदय समारोह 2024 की शुरुआत हुई

कुशीनगर / पड़रौना,आज उदित नारायण पीजी कॉलेज पडरौना में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा अभ्युदय समारोह 2024 की शुरुआत हुई l कार्यक्रम प्रो० ममता मणि त्रिपाठी के संरक्षण में, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं आयोजन सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में आरंभ हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक माननीय कुंवर आरपीएन सिंह( राज्यसभा सांसद) हैं l खेल का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार एवं अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू हुआ।अतिथि समूह में प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्यगण माननीय श्री जय प्रकाश मल्ल , एव सम्मानित अतिथियों में माननीय लल्लन मिश्रा , माननीय डा अजय शुक्ला, माननीय श्रीमती कालिंदी त्रिपाठी, माननीय मनीष जायसवाल सदर विधायक और शिव कुमारी देवी ( पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष) डा मुकुल शुक्ला, डा कमलेश वर्मा, गौरव तिवारी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता पांडेय प्रिंसिपल ( रियल पैराडाइज़ स्कूल), मीनू जिंदल ( समाजसेवी ), शैलेंद्र दत्त शुक्ला, शैलेश उपाध्याय ( वरिष्ठ पत्रकार) साथ ही साथ शैक्षणिक और सामाजिक जगत के अनेक गणमान्य अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की l

कॉलेज के एनसीसी विभाग के एन ओ लेफ्टिनेंट डॉक्टर नरेंद्र त्रिपाठी ने कैडेट्स के साथ मुख्य अतिथि कुंवर आर पी एन सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया l कार्यक्रम का शुभारंभ खेल परंपरा के अनुसार बिगत वर्षों की चैपियन काजल राजभर और दिब्याशूं गौंड द्वारा मसाल दौड़ और माननीय प्रबंधक जी कुंवर आरपीयन सिंह द्वारा ध्वजारोहण एवं सिमरन राय छात्रा ( एम ए समाजशास्त्र) द्वारा सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर मुख्य अतिथियों द्वारा वार्षिक क्रीड़ा कार्यक्रम का आगाज किया l कार्यक्रम की अगली कडी में वार्षिक खेल कूद पत्रिका- 2024 ( अभ्युदय) का विमोचन किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर ममता मणि त्रिपाठी व शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मुकेश चंद यादव ने कालेज के प्रबंधक कुंवर आर पी एन सिंह ( वर्तमान राज्यसभा सांसद) को बुके देकर एवं माला पहना कर स्वागत किया l प्राचार्य ने अपने मधुर और ओजस्वी वक्तव्य से अतिथियों का स्वागत किया और सभी को कॉलेज में आने के लिए उनके प्रति सम्मान प्रकट किया l इस अवसर पर कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा वर्तमान दौर में खेल के महत्व के बारे चर्चा की और वर्तमान सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहित करने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और आगे उन्होंने बताया कि खेल ही हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जो शारीरिक और सामाजिक विकास के लिये बहुत जरूरी होता है । खेल के प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये बताया कि हमारे कालेज के विद्यार्थी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करें। उनसे पत्रकार राजन सिंह ने बात की तो उन्होंने कहा कि लडकियों की खेल में प्रतिभागिता बढाने के लिये समाज को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। उन्होंने घोषणा किया कि इस खेल प्रतियोगिता मे अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को कालेज मे मुक्त शिक्षा प्रदान की जायेगी। और कहा कि हमें खेल के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर बचाने का प्रयास करना चाहिये।

हमारी प्रबंध समिति का मानना रहा है कि जितना जरूरी शिक्षा है उतना ही जरूरी खेलकूद का प्रोत्साहन भी है l प्रबंध समिति यह सुनिश्चित करना चाहेगी कि खेलकूद, स्पोर्ट्स डे मनाने में पूरा सहयोग करेगी l जो भी बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग में होगा, खेल के मैदान में बेहतर परफॉर्म करता है तो उसको उसका शिक्षण शुल्क परास्नातक तक प्रबंध समिति की तरफ से पूर्ति किया जाएगा l बालक हो या बालिका एक खेल निश्चित रूप से खेलना चाहिए l खेल हार जीत से आगे बढ़कर प्रदेश और राष्ट्र के लिए खेलना चाहिए lमाननीय कुंवर आरपीएन सिंह ने कॉलेज के प्राचार्य और फिजिकल एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राजेश कुमार के प्रयास को बहुत ही बहुत ही सराहा और जोर देकर कहा कि कॉलेज को हर साल खेल प्रतियोगिता कराते रहने चाहिए ।

वार्षिक क्रीड़ा समारोह के पहले दिन कुल 8 खेल आयोजित हुए l नई शिक्षा नीति 2020 जिसमें की योगा और स्पोर्ट्स को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है l खेल के अगले चरण में योगा डिस्पले विद म्यूजिक में करो योग रहो निरोग के माध्यम से योग को प्रोत्साहित करने के लिए सूर्य नमस्कार और विभिन्न आसनों को दिखाया गया l योग स्वास्थ्य के लिए कैसे जरूरी है उसको प्रदर्शित किया गया l विद्यार्थियों द्वारा योग का प्रदर्शन बहुत ही अद्भुत रहा जिसने सभी का मन मोह लिया जिसको देखकर सभी अतिथिगण और छात्र छात्राएं लगातार तालियां बजाते रहे रहे l खेल प्रतियोगिता की अगली कड़ी में 800 मीटर दौड बालक वर्ग में प्रथम स्थान नित्यानंद साहनी, द्वितीय स्थान राम विलास, तृतीय स्थान विपिन लाल प्राप्त किया l 800 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में काजल राजभर को प्रथम स्थान, नाजिया खातून को द्वितीय स्थान और रंभा चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l शार्ट पुट बालक वर्ग में प्रथम स्थान आनंद राय, द्वितीय स्थान किशन शर्मा, तृतीय स्थान नीरज साहनी को प्राप्त हुआ। शार्ट पुट बालिका वर्ग में प्रथम स्थान सिमरन राय, द्वितीय स्थान नाजिया खातून, तृतीय स्थान सुधा रौनियार को प्राप्त हुआ। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम स्थान काजल राजभर, द्वितीय स्थान प्रिती कुशवाहा, तृतीय स्थान पूजा मिश्रा को प्राप्त हुआ।

लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम स्थान शिवम दीक्षित, द्वितीय स्थान अमन चौहान, तृतीय स्थान दिव्यांसू गौंड को प्राप्त हुआ।

मंच संचालन हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा विजय प्रताप निषाद द्वारा किया गया l कम्युनिकेशन एक्टिविटीज के लिए श्री ओम नारायण और श्री संतोष यादव सक्रीय रहें l

कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए क्रीड़ा परिषद के सदस्य लगातार पूरे खेल परिसर में सक्रिय रहें । प्रतियोगिता के अवसर पर डा नरेंद्र त्रिपाठी, डॉ० संजय सिंह, डॉ० अनूप पटेल, डॉ० विजय प्रताप निषाद, डॉ० शिव प्रकाश पांडेय, डॉ० विश्वम्भर नाथ प्रजापति, डा अभिषेक सरोज, डा मनोज यादव, डॉ० अरुण कुमार , डॉ० विजेन्द्र सिंह, श्री चंदन , डॉ० श्याम कुमार,डॉ० आनंद गोंड,श्री पीयूष सिंह, श्री ओम नारायण, श्री ऐश्वर्य पाठक,श्री अशोक यादव, श्री बलदेव यादव, डॉ० अमित वर्मा, श्री अश्वनी यादव , श्री जितेन्द्र सिंह, श्री संतोष यादव,श्री आकाश आनंद वर्मा,श्री नरोत्तम तिवारी, श्री मंजीत, डा संतोष भारती, कुमारी आरती, सौम्या शुक्ला, ललिता पांडेय, डा शांता सुरेज्या, रितंभरा मल्ल, रोशनी सिंह, श्री जितेंद्र यादव, एवं शमशेर मल्ल , आशुतोष सिंह , जावेद सिद्दीकी , प्रमोद श्रीवास्तव, अनीता सिंह, प्रदीप मोदनवाल, सतीश,सुरेश चौरसिया, अखिलेश सिंह एवं समस्त शिक्षण और शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहें l अंतिम दौर में उन्होंने कहा कि हार ही जीत का एक प्रयास है ।। गिर के उठना सफलता का विश्वास है ।आज हम हारकर के भी जीते ही है,मेरे हर हौसले जो मेरे पास है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!