
कोटा से मयूर सोनी की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी कोटा शहर द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन की अध्यक्षता में जी एम ए प्लाजा सभागार में भाजपा स्थापना दिवस मनाया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ व मीसाबंदीयों नंदलाल शर्मा, राम शंकर माली, श्याम नामा, सुभाष अग्रवाल, बालचंद गर्ग, रमेश चंद गोचर, महेन्द्र कुमार गुप्ता, दामोदर प्रसाद गुप्ता, गिर्राज यादव, खेमराज जांगिड़ का साफा शॉल पहनाकर, प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री अनुसुईया गोस्वामी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, लोकसभा संयोजक सुनीता व्यास, पूर्व उपमहापौर योगेन्द्र सिंह खींची, प्रदेश पैनलिस्ट हितेंद्र शर्मा, प्रदेश सहसंयोजक पंचायत राज प्रकोष्ठ गोविन्द सिंह परमार, वरिष्ठ नेता गोविन्द शर्मा, पंकज मेहता सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन जिला महामंत्री मुकेश विजय ने किया।
भाजपा स्थापना के प्रारम्भ से लेकर अभी तक के सफर को लेकर विस्तृत जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 प्लस के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होकर लग जाने का आह्वान किया।