Uncategorizedताज़ा ख़बरें

चैनपुर चांद होते हुए यु पी को जोड़ने वाली सड़क हुआ जर्जर

गाड़ीयों से जना हुआ मुश्किल खतरों को निमंत्रण देता यह रोड

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम

कैमूर भभुआ चांद से होते हुए युपी चंदौली वाराणसी को जाने वाली  219   पथ का हुआ बुरा हाल अभी का ताज़ा हाल यह है की भभुआ से चैनपुर प्रखन्ड क्षेत्र में सड़क ठीक हालत में है मगर जैसे ही लोग कैमूर जिला अंतर्गत ही चांद प्रखन्ड में प्रवेश करते हैं वहीं सड़कों पर गड्ढे मिलने शुरू हो जाते हैं कहीं कहीं तो यह हाल है की एक एक दो मीटर लंबा गढ्ढा है जो जानलेवा साबित हो रहा है सड़क पर बने इस गड्ढे की वजह से साइड लेते वक्त गाड़ी डिसबैलेंस होती है जिस्से वाहन के पलटने का संभावना बना रहता है जबकि यह सड़क जिला मुख्यालय से सटा हुआ है सारे अधिकारियों का आवा गमन इसी मार्ग से होता है फिर भी स्थिती जैसे की वैसी ही बनी है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!