
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर :से
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने आदर्श आचार संहिता का अक्षर सह अनुपालन करते हुए गुरुवार को डबल धमाल किया । पहला मामला में गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के अरसली उतरी अमीरगंज टोला स्थित नदी में अवैध रूप से महुवा शराब बनाने की सूचना पर छापेमारी की गई जहां छह सौ किलो महुवा जावा को विंस्ट किया और 30 लीटर लिक्विड के साथ शराब बनाने का उपकरण जप्त करते हुए अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया है ।