![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
भवनाथपुर से,
सूर्य मंदिर रामनवमी पूजा के सदस्यो के द्वारा रामनवमी के पूर्व भवनाथपुर बाजार परिसर में भगवा झंडा लगाये जाने से पूरा महोल भक्ति मय दिखने लगा है।
कमिटी के द्वारा कर्पूरी चौक से लेकर बाजार होते शिव मंदिर तक सड़क के दोनो ओर भगवा झंडा लगाने का कार्य जोर सोर से चल रहा है ।जिसमे मुख्य रूप से इस कार्य में कमिटी के श्री राम नवमी पूजा समिति सूर्य मंदिर भवनाथपुर के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता उपाध्यक्ष अमित गुप्ता एवं रंजीत गुप्ता, विनय कुमार, बृजेश कुमार , दुर्गेश कुमार , सौरभ गुप्ता, ओमप्रकाश कुमार, अनमोल कुमार, आशुतोष वैद्य, अजय गुप्ता, अमन गुप्ता, सहित लोग सामिल है।