ताज़ा ख़बरेंसतनासागर

पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ ने मुख्यमंत्री एवं पंचायत मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

ग्राम रोजगार सहायक सुरेन्द्र सिंह की नृशंस तरीके से हुई हत्या के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा एवं परिवार को आर्थिक सहायता व नौकरी दी जाए

खुरई। ग्राम मुहली मुहक्कम गांव में करीब एक वर्ष पहले पिता की हत्या हुई थी, उसके बाद गुरुवार को पंचायत के रोजगार सहायक पद पर पदस्थ बेटे सुरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष की भी हत्या कर दी गई। विदिशा-सागर जिलों की सीमा के बीच पड़ने वाले निर्माणाधीन हनौता बांध के पास पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या की गई। घटना को लेकर सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ ने मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मृत सुरेन्द्र सिंह की पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए एवं परिवार को सुरक्षा प्रदान कराई जावे। मृतक के परिवार की स्थिति बहुत खराब है, परिवार का भरण पोषण मृतक सुरेन्द्र के द्वारा किया जाता था और उसी की हत्या कर दी गई। करीब एक साल पहले मृतक के पिता की हत्या कर दी गई थी, वर्तमान में परिवार का पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। साथ ही उल्लेख है कि परिवार के भरण पोषण के लिए एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व मृतक सुरेन्द्र की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!