Uncategorizedताज़ा ख़बरें

डीएम ने आईएमए के साथ बनायी मतदाता जागरूकता की रणनीति

डीएम ने एशोसिएशन से मतदाता जागरूकता में सहयोग का किया अनुरोध

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में इंडियन मेडिकल ऐसोसियेशन के साथ बैठक हुई। जिलाधिकारी ने एसोसिएशन से मतदाता जागरूकता में अपना सहयोग देने का अनुरोध किया गया। संगठन ने जिलाधिकारी को पूर्ण सहयोग हेतु आश्वस्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संगठन की ओर से होर्डिंग लगवाकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाये। पर्चाे पर मतदाता जागरूकता की मुहर लगायी जाये। आने मरीजों को चिकित्सा पर्चे के साथ मतदान हेतु अपील का पर्चा दिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, आईएमए अध्यक्ष डॉ अजय अस्थाना, महामंत्री रविन्द्र कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोहताश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!