Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरें

सेल टैक्स की टीम भवनाथपुर आने की सूचना मिलते ही व्यापारियों में खलबली

भवनाथपुर :से बुधवार को उस समय भवनाथपुर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गई जब यह सूचना मिली कि जिले के इनकम और सेल टैक्स की टीम भवनाथपुर में घूम रही हैं। सूचना मिलते ही व्यापारियों ने भी खलबली मच गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर :से

बुधवार को उस समय भवनाथपुर के व्यवसायियों में हड़कंप मच गई जब यह सूचना मिली कि जिले के इनकम और सेल टैक्स की टीम भवनाथपुर में घूम रही हैं। सूचना मिलते ही व्यापारियों ने भी खलबली मच गया।

इनकम व सेल टैक्स की टीम धमक सुनकर खरौंधी मोड़, मुख्य बाजार, कर्पूरी चौक के सभी बड़े और छोटे व्यवसायी एकाएक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी। हालांकि व्यवसायी वर्ग दुकानें बंद करने की वजह खुलकर नहीं बता रहे हैं। लेकिन अधिकारियों के धमक की वजह से अगर दुकानें बंद हुई तो दाल में कुछ काला नही पूरा दाल ही काला है ।और लोग सरकार के राजस्व में सेंध लगाने का कार्य कर माला मॉल हो रहे है ।इसकी गहनता से जांच होनी चाहिए

 

*दुकान बंद कर मोबाइल से लेते रहे अपडेट*

बुधवार को भवनाथपुर में सेल टैक्स की टीम के पहुंचने की खबर सुनते ही बाजार बंद होने में एक घंटा भी नहीं लगा।

छोटे से लेकर बड़े व्यवसायी दुकानें बद कर मोबाइल से अपडेट लेते रहे। सोने चांदी के व्यावसायियों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर्स, किराना दुकानें, कपड़ा व्यापार, जनरल स्टोर्स, बर्तन के व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर मोबाईल पर एक दूसरे से जानकारी लेते दिखे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!