ताज़ा ख़बरेंबिहारबेतिया

यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी का अनुपालन हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई

बगहा पुलिस के सेमरा थाना अंतर्गत थाना दल बल एवं ITBP के साथ संवेदनशील एवं सार्वजनिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फ्लैग मार्च किया गया।

बेतिया:- बिहार :- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट

(1)..दि0:-03/04/2024 को पुलिस अधीक्षक, बेतिया , पश्चिम चंपारण के निर्देशन में बेतिया जिला के विभिन्न थानों द्वारा अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के संधारण, यातायात नियमों का पालन, पूर्ण शराबबंदी का अनुपालन हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गई तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माना तथा अन्य कार्रवाई की गई। बेतिया पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

 

(2)…आज दिनांक 03/04/2024 को आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष, भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु बेतिया पुलिस द्वारा चनपटिया थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना दल बल एवं ITBP के साथ संवेदनशील एवं सार्वजनिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फ्लैग मार्च किया गया।

 

(3)….02.04.2024 को विभिन्न कांडों में कुल 41 गिरफ्तारियां की गई है जिसमें अनु० जाती/जनजाति अधि० में 01, एन०डी०पी०एस० एक्ट 01, दहेज अधि० 01 एवं पॉक्सो एक्ट में 01 गिरफ्तारियां की गई है। इसके साथ 8.5 लीटर विदेसी शराब ,304.9 लीटर देशी शराब, 03 मोटरसाईकिल, 02 किलोग्राम गांजा एवं 01 धातु की मूर्ति बरामद की गई। इसके अतिरिक्त बेतिया जिला पुलिस द्वारा दिनांक-02.04.2024 को अपराध नियंत्रण एवं निवारण के क्रम में वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन के विरुद्ध दंड स्वरूप कुल ₹01,76,500 का चालान काटा गया है।

(4)… आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 को निष्पक्ष, भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु बगहा पुलिस के सेमरा थाना अंतर्गत थाना दल बल एवं ITBP के साथ संवेदनशील एवं सार्वजनिक महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर फ्लैग मार्च किया गया।

बेतिया एवं बगहा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर।

Bihar Bihar Police

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!