संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मझिआंव से
नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मंझिआंव बाजार के पूरब में कोयल नदी के मेला घाट पर मंगलवार को शाम में सुनील सिंह के खलिहान में अचानक आग लग गई। जिसके कारण लगभग एक हजार बोझा पुवाल जलकर खाक हो गया। बताया जाता है
कि कुछ सरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसकी पहचान की जा रही है। इसी बीच आग की लपटों ने पास के पुराने आम के विशाल बृक्ष को अपने लपेटे में ले लिया। इस दौरान सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आकाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दमकल विभाग को फोन किया। लेकिन जबतक दमकल विभाग का वाहन पहुंचा तबतक पुवाल जलकर राख हो चुका था।
इस संबंध में सुनील सिंह ने बताया कि डेढ़ सौ क्विंटल धान का लगभग एक हजार बोझा से अधिक पुवाल था, जिसे कटवाकर मवेसी का चारा बनाना था लेकिन किसी सरारती तत्व ने आग लगाकर लगभग एक लाख रुपये का नुकसान कर दिया। सारा पुवाल जलकर राख हो गया। जिसके कारण पशुओं के समक्ष चारा संकट उत्पन्न हो गया है। घटनास्थल पर सीओ शम्भू राम, थाना प्रभारी आकाश कुमार सहित आस पास के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।