अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

02 अप्रैल को कलैक्ट्रेट में 05 प्रत्याशियों किए नामांकन

जिला संवाददाता

02 अप्रैल को कलैक्ट्रेट में 05 प्रत्याशियों किए नामांकन

 

महेश चंद्र शर्मा ने प्रस्तावक धर्मेंद्र प्रताप सिंह , अखिलेश कुमार , प्रेमपाल सिंह , मोहित कुमार शर्मा , ब्रजभूषण , नरेश कुमार , सुरजपाल सिंह , राकेश , प्रेम प्रकाश दुबे , भू प्रकाश शर्मा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया । इसी प्रकार मुकेश कुमार पुत्र ओमकार सिंह ने राष्ट्रीय जनसंचार दल के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक उपेंद्र , अमित , सत्यप्रकाश , सत्यवीर , पप्पन देवी , लीलावती , सत्यवती , विनीता देवी , रणवीर , विजेंद्र के साथ , पुष्पेंद्र कुमार ने वंचित समाज इंसाफ पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक देवेन्द्र सिंह , धर्मेंद्र सिंह , सुफियान , मनोज कुमार , आशिम दाद खां , मो . कामरान , भूपेंद्र सिंह , मुनीश कुमार , अविनाश चौहान , पुष्कर चौहान के साथ , मनोज कुमार शर्मा निवासी जेवर ने लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक राजेन्द्र प्रसाद , शांति स्वरूप , ब्रजेश भारद्वाज , यतन कुमार दीक्षित , साक्षी दीक्षित , होडिल सिंह , गगन चौधरी , ममता देवी , अरविंद , गिरीश के साथ एवं कुमार ने समान अधिकार पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर प्रस्तावक वेद प्रकाश सिंह , राजू सिंह , मनोज कुमार सिंह , ब्रजेश कुमार , विपिन कुमार , किशन वीर सिंह , अरविंद कुमार , हरीश कुमार , दीपक कुमार , विष्णु के साथ नामांकन दाखिल किया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!