
- संपादक अमनदीप सिंह मनी भाटिया मोहाली
चंडीगढ न्यूज : चंडीगढ़ पुलिस ने बर्खास्त सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट को प्रोटेक्शन वारंट पर लिया और उसका कोर्ट में पेश कर एक दिन का डिमांड हासिल किया पुलिस नवीन से आईएएस की पत्नी के फ्लैट की धोखाधड़ी की फाइल गायब होने के मामले के बारे पूछताछ करेगी सेक्टर 39 थाना पुलिस ने जिला अदालत में नवीन फोगाट को पेश कर एक दिन का पुलिस डिमांड हासिल किया आरोपी ने अब तक पुलिस की पूछताछ में पुलिस को कोई भी अहम जानकारी नहीं दी नवीन फोगाट का कहना है कि उसे जिस फाइल के बारे में पूछताछ की जा रही है उससे उसका कुछ लेना-देना नहीं है और ना ही उसको पता है की फाइल कहां है पुलिस अदालत में आज दोबारा नवीन फोगाट को पेश करके डिमांड हासिल करेगी ताकि उसे कुछ और पूछताछ की जा सके
नवीन फोगाट ने 24 नवंबर को किया था कोर्ट में सरेंडर
इसके बाद पुलिस ने उसको बागोड़ा घोषित करनेकी कार्रवाई शुरू करदी थी 24 नवंबर 2023 को अदालत में सरेंडर कर दिया था 5 अगस्त 2023 को बठिंडा के कारोबारी संजय गोयल से उसने कांस्टेबल वरिंदर और शिव कुमार मिलकर लूटपाट की योजना
अदालत में दाखिल हो चुकी है चार्जशीट
सेक्टर 39 थाने के पूर्व एडिशनल थाना प्रभारी
नवीन फोगाट के खिलाफ पुलिस ने अदालत में
चार्जशीट दाखिल कर दी है। फोगाट पर भठिंडा

के कारोबारी से एक करोड रुपए जबरन वसूली
का आरोप है। पुलिस ने सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन
में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। काफी
कोशिशों के बाद पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया