संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
बंशीधर नगर से
श्री राम सेना के छठी बार अध्यक्ष बने रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू ने कहा कि लंबे इंतजार और संघर्षों के बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। इस वर्ष रामनवमी पर्व पर श्री बंशीधर नगर को राममय कर दिया जायेगा।
रमनवमी को लेकर गोसाईबाग स्थित लाला बागी बजरंग बली मंदिर से लेकर भवनाथपुर मोड़ तक भगवा ध्वज एवं लाईट लगाकर बेहतर तरीके से सजाया जायेगा। पूरे शहर को भगवा ध्वज से पाट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दिन ढोल, नगाड़ा, साउंड सिस्टम एवं तीन रथ के साथ राम दरबार, भगवान शंकर और माता पार्वती, भूत-प्रेत, श्री कृष्ण राधा, ग्वाला, बांदरी सेना के साथ सुसज्जित तरीके से झांकी निकाली जायेगी एवं महाभंडारा का भव्य आयोजन किया जायेगा।साथ ही भक्ति जागरण एवं बाहर से आये कलाकरों द्वारा झांकी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि रामनवमी से पूर्व भव्य बाईक जुलूस निकाली जायेगी।