जमशेदपुरझारखंडताज़ा ख़बरें

जमशेदपुर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमारी हमारी पंचायत पूर्वी हलद्वानी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया!

 

आज बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में #Tata_Steel एवं #Voluntary_Blood_Donate_Association (Jharkhand)द्वारा आयोजित

अपने 37 वे वार्षिक महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सफल रक्तदान शिविर का आयोजन एवं समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हमारी हमारी पंचायत पूर्वी हलद्वानी एव संपूर्ण हलद्वानी पंचायत सभी चारों पंचायत को पूर्वी , पश्चिम,मध्य और दक्षिण पंचायत मा को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया! इसके लिए पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, हमारे क्षेत्र के विधायक जी मंगल कालंदी,ग्रामीण, टाटा स्टील फाउंडेशन, टाटा पावर सीएसआर, मार्डी इनिसिटिव के असीस मार्डी,adiant ngo,Rajendra & sons के राजेंद्र शाह, दिवाकर मंडल जी, डॉ. जयदीप घोष, ब्लड बैंक के सभी डॉक्टर, सभी सदस्य,, राजेश मार्डी,विशेष कर सभी रखदाता को हृदय से धन्यवाद | क्योंकि आप सबके सहयोग के बिना यह संभव नहीं था।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!