Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा ख़बरें

वार्षिक परीक्षाफल वितरण पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

 

 

 

जिला हेड आवेश अंसारी
गेंण्डा   रविवार को सांयकाल शहर के रोजवुड इण्टर कालेज में वार्षिक परीक्षाफल वितरण के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ।फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें पी० जी० से लेकर कक्षा आठ तक तथा कक्षा नौ व ग्यारह के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और कक्षा में सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मंच का संचालन छात्र अथर्व पाण्डेय व उन्नति सिंह ने किया। कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वन्दना से किया गया कौव्वाली, बाद-विवाद तथा विभिन्न डांस को बच्चों ने बड़े ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अविका पाण्डेय, आराध्या, प्रियांशी, यसी, गार्गी अनुष्का अवन्तिका, सत्यम्, आद्या, रिषभ, देवांक, आनन्द, मिलिन्द अंशिका, लक्ष्य, काव्या, श्रद्धा, रूद्र, अनिका, विवेकानन्द, अहान, रेहान, सादिया, दिवांशी, शिवांगी, वैष्णवी, सृष्टि, शौर्य, संस्कृति, आयत, आरोही, आरूष, तारूषी, आदि बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय के प्रबन्धक अमित कुमार पाण्डेय व प्रधानाचार्या सरिता पाण्डेय, विद्यालय की अध्यक्ष जया पाण्डेय ने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अवसर पर अतिथियों में विद्यालय संस्थापक राकेश पाण्डेय, प्रेमसागर पाण्डेय तथा एडवोकेट के०के० मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त छात्र,अभिभावक गण सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमो से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!