करौलीताज़ा ख़बरें

सपोटरा : चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित

सपोटरा –

नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन ( एनएसओ ) शाखा करौली के तत्वावधान में 75वें राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का निजी शिक्षण संस्थान पैराडाइज उमावि सपोटरा  में आयोजन किया गया |

एनएसओ जिलाध्यक्ष कल्लू प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र गोयल ने राजस्थान दिवस की बँधाई देते हुए शत् प्रतिशत मतदान हेतु युवाओं को जागरूक किया एवं शपथ भी दिलवाई, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर ने नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ रहने का निवेदन किया |

एन.एस.ओ. जिला अध्यक्ष रक्तदाता कल्लू प्रजापति ने कहा हमें अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर चलना चाहिए
जो लोग अपराधी प्रवृत्ति के लक्षण है उनको समाज सेवा के कार्यों में जोड़ना चाहिए जिससे अपराधियों में कमी आयेगी , गरीबों जरुरतमंदों की मदद करेंगे, दया भाव पैदा होगा ।
इन्सान होना बड़ी बात नहीं इन्सानियत होना बड़ी बात है।
एज्यूकेटिव मेंबर अॉफ राजस्थान मोहनसिंह गुर्जर ने परिणाम की घोषणा कि जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कोमल बाई एवं निबंध प्रतियोगिता में तनिष प्रथम स्थान पर रहे जिन्हें एसडीएम द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया |
एनएसओ प्रदेशाध्यक्ष राकेश कुमार मेहरा एवं संस्था के सह-संस्थापक पंकज शर्मा व प्रदीप मैहला द्वारा करौली शाखा की शुरूआत की गई जिसमें संस्था द्वारा जिले का मोमेन्टो रक्तदाता कल्लू प्रजापति को एवं सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |
दौसा जिलाध्यक्ष एवं के टू के इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हीरालाल महावर का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया |
इस दौरान जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी, जिला समन्वयक यूनिसेफ दिनेश बैरवा, के टू के इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर दीपक यादव, खेमराज गुप्ता सवाई माधोपुर, महेन्द्र कुमार जाँगिड़ जयपुर, गुरूग्राम अलकेश,भूर सिंह मीणा , पवन , शिवा , राजेन्द्र, दिनेश, नरेंद्र, लेखराज , स्कूल संस्था प्रधान आदि एनएसओ सदस्य मौजूद रहे |

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!