ताज़ा ख़बरें

मौसमी बीमारियों व मलेरिया की रोकथाम के लिए जिले में 1 अप्रैल से आयोजित होगा मलेरिया क्रेश कार्यक्रम

मौसमी बीमारियों व मलेरिया की रोकथाम के लिए जिले में 1 अप्रैल से आयोजित होगा मलेरिया क्रेश कार्यक्रम

संवाददाता : कोजराज परिहार / जैसलमेर

जैसलमेर, 31 मार्च 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल ने बताया कि जिले में मलेरिया क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण 1 अप्रैल से 14 मई 2024 तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रभावित क्षेत्र में आशाओ की टीम बनाकर एएनएम एवं सीएचओ द्वारा घर-घर सर्वे कर मच्छरों की रोकथाम के लिए एन्टीलार्वल व एन्टीएडल्ट तथा सोर्स रिडक्शन व आईईसी गतिविधियां की जायेगी। डॉ पालीवाल ने बताया कि मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सुखा दिवस मनाया जायेगा, इस दौरान आमजन को दैनिक

उपयोग में लिए जा रहे कुलर, फ्रिज की ट्रे, पक्षियों के परिन्डे को खाली कर सुखाने व मच्छर जनित रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा

 

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ( स्वास्थ्य )डॉ एम डी सोनी ने बताया कि पानी भराव क्षेत्र में एएनएम/आशा / सीएचओं द्वारा एमएलओ डाला जाएगा ताकि मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया जा सकें। इस कार्यक्रम के संबंध में जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त संख्या में दवाईयां व आवश्यक संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं समय पर रोगियों का उपचार करने के लिए सभी संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है। साथ ही मलेरिया क्रश कार्यक्रम के तहत राजकीय

चिकित्सालयों में मच्छरजनित बिमारियों हेतु मच्छरदानी बैड आरक्षित करते हुए वार्ड को मच्छर रोधी बनाते हुये रोगियों का उपचार गाईड लाईन अनुसार किया जायेगा और मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए आवश्यक आईईसी गतिविधियां आयोजित की जायेगी। डॉ सोनी ने बताया कि इस दौरान मच्छरों की रोकथाम के लिए बॉयोलोजिकल कन्ट्रोल के तहत समस्त चिकित्सा स्थानों पर हैचरी निर्माण करके स्थाई जल स्त्रोतो में गम्बुशिया मछली डाली जायेगी तथा फील्ड सर्वे के दौरान पाये गये बुखार के रोगियों की अधिक से अधिक एक्टीव मलेरिया की स्लाईड ली जायेगी जिससे कि मलेरिया की प्रभावी रोकथाम की जा सके

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!