Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरेंधार्मिक

रंगों का त्यौहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ।

रंगों का त्यौहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। इस पर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल आचार संहिता के बाउजूद भी देखा

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

भवनाथपुर से

रंगों का त्यौहार होली शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न हुआ। इस पर्व को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल आचार संहिता के बाउजूद भी देखा गया ।

होलिका दहन के बाद से ही रंग व अबीर का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक जारी रहा।

हालांकि रविवार की रात होलिका दहन किए जाने के बाद रंग व गुलाल से पुरे प्रखंड क्षेत्र के भवनाथपुर बाजार, बस्ती, अरसली उतरी, सिंघिताली, टाउनशिप, मकरी, बनसानी, सिंदुरिया, अरसली दक्षिणी, चपरी, पंडरिया के लोग सराबोर दिखे। भवनाथपुर पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार वीर व थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने थाना मोड़ के समीप स्थानीय लोगो के साथ जमकर अबीर गुलाल लगाकर खेली।

होली पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ तत्पर दिखी लोगों को प्रशासन ने बढ़ाई दिया । होली को लेकर ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा गया। दो दिनों तक चली होली में चारों तरफ खुशनुमा माहौल कायम था। होली के ले दुकानों पर भी भीड़ जुटी रही।

इस त्योहार को लेकर बच्चों व नवयुवकों में तो उत्साह था ही बूढ़े लोग भी खासे उत्साहित थे। उनपर भी फगुनहट इस कदर सवार था कि वे भी रंग में गोता लगाते हुए इस पर्व का लुत्फ उठाया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!